History of Sitamarhi / सीतामढ़ी की इतिहास
सीतामढ़ी बिहार की एक जिला है जो बिहार के उतरीं भाग में स्थित है डुमरा सीतामढ़ी से पॉच किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित है मुख्यालय और कोर्ट भी स्थित है सीतामढ़ी जिला 11 दिसंबर 1972 को मुजफ्फरपुर से अलग हो गया है जब एक बड़ी सी याni भीषण भूकंप 1934 में सीतामढ़ी में आया तब पुरे जिला को और शहर को तबाह करके रख दिया था सीतामढ़ी में हिन्दू पौरानिक कथाओ में एक पवित्र स्थान यहाँ के पुरनियो की कहानी है की भगवान राम की पत्नी की जन्म एक मिट्टी के बर्तन से जीवीत हुआ था , सीता यहाँ के लोगो की मानना है की जब राजा जनक भगवान इंद को बारिश के लिए प्रवाहित करने के लिए राजा जनक अयोथ्या से हल जोतते हुए सीतामढ़ी के जंगलो और खेतो की जुताई कर रहे थे , अचनाक से एक मिटी के बर्तन में जब हल लगा तब उसमे से एक बच्ची की उत्पत्ति हुई है उस बच्ची का नाम सीता कुमारी रखी गई
जिस स्थान पर सीता माँ की उतपति यानि जन्म हुआ था उस स्थान पर एक बड़ी सी तलाब की खुदाई की गई और उस स्थान की चीन्हीत करने के लिए राम जी, सीता जी और लक्ष्मण जी को पत्थर की मुर्तिया स्थापित की गई है और इस तालाब को माँ जानकी कुंड के नाम से जाना जाता है
तालाब के दक्षिण में एक बहुत बड़ी माँ जानकी मंदिर और माँ जानकी विवाह भवन बनाई गई है जिस जगह पर सीता माँ की मूर्ति बनाया गया था उस स्थान के चारों तरफ पहले जंगल रहा करता था
आज मंदिर के चारों तरफ अच्छी खासी घर और मकान बना दिया गया है
आज सीतामढ़ी शहर बन गया है सीतामढ़ी से आपको हर जगह का रेलगाड़ी मिल जायेगा
आज सीतामढ़ी 874 से ज्यदा गाँव वाला शहर बन चुका हैं सीतामढ़ी के सबसे ज्यादा income नेपाल से आता हैं चुकी लगभग सभी समान नेपाल में सीतामढ़ी से ही समान जाता हैं हम कह सकते हैं की नेपाल का भी अधिक भूमिका हैं सीतामढ़ी की विकास हैं
सीतामढ़ी वर्तामान में बिहार का अच्छी खासी माना जाता हैं
सीतामढ़ी से जुड़ी कुछ मुख्य तथ्य
देश = भारत
राज्य = बिहार
जाति = मिथिला
जिला = सीतामढ़ी
कुल = जनसंख्या = 50.000
official भाषा = Maithali , hindi और Dehaati यानि देहाती
लोक सभा = सीतामढ़ी
कोर्ट = डुमरा
near highway = NH77
official website = www.sitamarhi.nic.in
top temple in sitamarhi (सीतामढ़ी की मंदिर )
राम जानकी मंदिर और सीता कुंडा
जानकी मंदिर सीतामढ़ी
सीता मंदिर सीतामढ़ी
हलेश्वर स्थान सीतामढ़ी
सीतामढ़ी help Line Number
जिला Call center = ०६२२६ - २५०४०५
child helpline number =१०९१
crime stopper =1090
police = 100
सीतामढ़ी में कुल कितने Block है ?
सीतामढ़ी में कुल 17 Block है
सीतामढ़ी में कुल कितने गाँव (village) है ?
सीतामढ़ी में कुल ८४५ गाँव है
सीतामढ़ी में कुल कितने पंचायत है ?
सीतामढ़ी में कुल 273 पंचायत है
सीतामढ़ी के किस Block में सबसे ज्यादा गाँव (village) है ?
रुन्नी सैदपुर
सीतामढ़ी के किस Block में सबसे कम गाँव (village) है ?
Choraut (चोरौट) ब्लाक में