Online Jobकैसे खोजें / MSSL क्या हैं ?, इसमें जॉब कैसे करें योग्यता क्या हैं ?, पूरी जानकारी हिन्दी में।

Online Jobकैसे खोजें  / MSSL क्या हैं ?, इसमें जॉब कैसे करें योग्यता क्या हैं ?, पूरी जानकारी  हिन्दी में। 

हेलो दोस्तों क्या आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो  इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसा कंपनी  के बारे में बात करने वाले हैं जिसमें आप पार्ट  टाइम और फूल टाइम  जॉब कर सकते  हैं । 

MSSL क्या हैं ?, इसमें जॉब कैसे करें ?

इस कंपनी का पूरा नाम mother'son sumi system private Limited हैं, यह कंपनी International ( अंतरराष्ट्रीय ) है यह कंपनी इंडिया में बहुत साड़े city में स्थित है जैसे की , Noida Sector -6, Noida sector 12, New Delhi, Meerut, Faridabad,  Ghaziabad, mubai etc.  आप को नोएडा में ही  10 कंपनी मिल जाएगी , जहां पास लगता है वह कर सकते हो । यह कंपनी शाहजहा ( विदेश ) भी  भेजता हैं अगर आप जाना चाहेंगे तो । 

MSSLहै  Company क्या - क्या बनाती हैं ?

यह कंपनी मोटर कार का एसेसरीज बनाती है, और कार का wires और Harness बनाती  है इसके अलावा कार का सभी पार्ट पुर्जा बनाती हैं, और wire ( तार ) बनाती हैं । 

MSSL में सैलरी कितनी हैं ? 

 इस कंपनी में  ₹8780 प्रति महीना है जो आपको 8 घंटे का मिलता है, अगर आप OT  लगाते हैं यानी की  over Time  काम करते हैं तो आप के सैलरी के अलावा आपको  ₹600 लगभग मिलता है जो की महिना  15000 होता हैं । इस कंपनी में काम करने वाले कोएक शिफ्ट में  दो  टाइम चाय और एक टाइम खाना मिलता है जिसका दाम ₹11 प्रति दिन, जो  की आप के  सैलरी में से कत जाती है इस Company  में काम करने वाले सारे व्यक्ति स्टूडेंट्स लगभग होता है जो लगभग 15000 से 24000 रुपया प्रति महिना OT लगा कर  कमा ही लेता  है।

Eligibility ( योग्यता ) क्या है ? 

इस कंपनी में काम करने के लिए कम से कम 10th पास होना बहुत जरूरी  है, किसी भी Board से , अगर आप 12th  पास है या ग्रेजुएशन किये  हैं फिर भी कंपनी ले लेता हैं ,  लेकिन आप ITI किया है तो आपको सालाना PF मिलता है लेकिन सैलरी सभी का बराबर मिलता  है ।

 MSSL में  Documment (डॉक्यूमेंट) क्या-क्या लगता है ? 

अगर इस Company में आप जॉब करना चाहते हैं तो आपके पास होना चाहिए, Bank का passbook, आधार कार्ड , 10th का  सर्टिफिकेट, Resume और दो पासपोर्ट साइज़  फोटो होना बहुत जरूरी है । हाँ साथ में ही आप को लेकर जाना हैं बैंक पासबूक, आधार कार्ड और  10th का  सर्टिफिकेट Original ले कर जाना है Verification हो जाने के बाद आप को वापस दे देता हैं । 

MSSL Company में Exam और Interview क्या हैं कैसे दे ? 

 अगर हम Exam और Interview  की बात करे तो Document verify हो जाने के बाद Exam 100 मार्क्स का होता है जो simple सा प्रशन होता हैं जोड़ - घटाओ -, गुणन - भाग होता हैं जो आप पास कर ही लेंगे नही तो किसी में से देखा कर भी पास हो जाएंगे । 
अगर हम Interview की बात करें तो Interview में Simple सा Question पूछता हैं जो - आप कहाँ से हैं , क्या करते हैं कहाँ  तक पढ़ें हैं बस ये ही सब पूछता हैं । 
उसके बाद आप को Joining Time बात देता हैं और किस शिफ्ट में आना है वह बता देता हैं हाँ साथ में शिफ्ट  A - B और C  लगता हैं लेकिन लड़की के लिए night शिफ्ट c नहीं लगता हैं । केवल लड़का के लिए हैं । 


अगर आप को ये Article थोड़ा भी Helpful लगा  हैं तो Comments कीजिये और शेयर कीजिये अपने दोस्तों को ।


- - - - - -Thank you For Reading - - - - - -
 
Author Vinod Shukla From Bihar . 

Support Bihar

मैं हूँ Software engineering student Vinod Shukla, मैं इस Blog का Director हूँ हम इस blog के माध्यम से बिहार के Support के लिए Tech , Internet, Students Career, Spoken English, Private & Gov Job और Blogging से related Articles लिखता रहता हूँ ।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने