New youtuber Questions and Answers ?

                    New Youtuber Questions And Answers 

1.सवाल :- यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन कर वाने  के लिए कितने सब्सक्राइबर होना चाहिए ?

जवाब :- एक हजार सब्सक्राइबर । 

2.सवाल :- यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन करने के लिए कितनी watching hours होना चाहिए ?

जवाब :- 4000 watching hours.

3 .सवाल :- युटुब चैनल Delete  कब होता है ?

जवाब :-  3  बार कॉपीराइट Stricks आने पर ।

4  .सवाल :- एक Email id ( ईमेल आईडी ) से कितनी युटुब चैनल क्रिएट हो सकता है ?

जवाब :- 50 चैनल  । 

5  .सवाल :- एक मोबाइल कितनी  Email id (ईमेल आईडी ) बना सकते हैं ?

जवाब :- 3 Email id 

6 .सवाल :- यूट्यूब पर कॉपीराइट क्यों आता है ?

जवाब :- किसी यूट्यूब वीडियो का फोटो सॉन्ग Use ( यूज ) करने के कारण ?

7 .सवाल :- You tube वीडियो पर एक view से कितना पैसा मिलता है ?

जवाब :- 0.078 पैसा ( social Blade website के अनुसार )

8 .सवाल :- You tube (यूट्यूब)  कितना  Percents ( परसेंट ) पैसा youtuber (यूट्यूबर) को देता  है ?

जवाब :- 55 %

9 .सवाल :- You tube (यूट्यूब)  कितना  Percents ( परसेंट ) पैसा खुद ही रख लेता हैं ?

जवाब :- 45 %

10 .सवाल :-हमारे  यूट्यूब चैनल में  कम्युनिटी पेज क्यों नहीं दिया गया  है ?

जवाब :- Monetization ( मोनेटाइजेशन ) नहीं होने कारण । 

11 .सवाल :- हम अपने यूट्यूब चैनल नाम को कितनी बार चेंज कर सकते हैं ?

जवाब :- तीन बार चेंज कर सकते हैं फिर 90 दिन के बाद 

12 .सवाल :- हमारे वीडियो में  हम Thamnail  क्यों नहीं लगा पाते  है ?

जवाब :- फोन नंबर Verification ( वेरिफिकेशन ) करने के बाद लगा सकते हैं । 

13 .सवाल :- क्या यूट्यूब पर कमेंट और लाइक से पैसा मिलता है ?

जवाब :-  नहीं Only (केवल) Ads से मिलता हैं । 

14 .सवाल :- हमारे यूट्यूब में Story वाला video upload करने  का Option (ऑप्शन)  क्यों नहीं दिया जाता है ?

जवाब :- Monetization नहीं होने के कारण । 

अगर आप के पास इसी तरह के और भी Questions हैं तो Comments कीजिये, ठीक हैं । 

      Auther Vinod Shukla       
Support Bihar

मैं हूँ Software engineering student Vinod Shukla, मैं इस Blog का Director हूँ हम इस blog के माध्यम से बिहार के Support के लिए Tech , Internet, Students Career, Spoken English, Private & Gov Job और Blogging से related Articles लिखता रहता हूँ ।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने