Blogger क्या हैं ? ब्लॉगर क्या हैं ? ब्लॉगिंग क्या होता हैं ? blog kya hain ? blogger kya hota hai ?blogging kya hain पूरी जानकारी हिन्दी में ?

ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है और कैसे शुरू करें ? Blog aur blogging kya hai aur kaise shuru karen ?



 यदि आप सही में ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है अगर आप प्रोफेशनल ब्लॉगर बनाना चाहते हैं तो इसका मतलब आपका जुनून ब्लॉगिंग में है, तो चलिए थोड़ा ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी ले ही लेता हूं blog  एक तरह का website होता  है जहां नॉलेज और इंफॉर्मेशन शेयर करते हैं और गुप्त रखा जाता है अगर आप ऐसे  नहीं समझते हैं तो मैं दूसरे तरीकों से समझाने का प्रयास करता हूं जब आप गूगल सर्च इंजन में या किसी ब्राउजर में सर्च करते हैं तो नीचे आपके पास बहुत सारा लिंक  यानी ब्लॉक आ जाता है जब आप उस पर क्लिक करते हैं तो आपके पास एक बड़ा सा पेज खुलकर आ जाता है उसी को ही ब्लॉक कहते  हैं  जैसे आपने मेरे लिंग को सर्च करके या किसी के शेयर करने से आए हैं और आगे मैं बताऊंगा लॉगिन से रिलेटेड सभी शब्दों का परिभाषा तो अंत तक जरूर बनें रहें, ठीक हैं  । 

ब्लॉगर क्या है और कौन होता है ? Blogger kya hai aur kaun hota hain ?

ब्लॉगर वह व्यक्ति होता है जो blogger.com पर वेबसाइट बनाकर ब्लॉग लिखते हैं आप अब यह नहीं पूछ लीजिएगा की वेबसाइट क्या होता है जिस पर पोस्ट या आर्टिकल लिखते हैं मेरे दोस्त उसी को वेबसाइट करते हैं ठीक है, उदाहरण के लिए मैं एक ब्लॉगर हूँ, हां लेकिन यूट्यूब पर भी हूँ । 

ब्लॉगिंग क्या है Blogging kya hai ?

जब आप या हम एक website  बना कर जो भी आर्टिकल या पोस्ट लिखते हैं तो इसका मतलब है कि आप ब्लॉगिंग करते हैं या करता हूँ, ठीक है 
ब्लॉगिंग कितने प्रकार के होता  हैं ? Blogging kitane prakar ke hota hain  ?
ब्लॉगिंग दो प्रकार के होते हैं
Personal / Hobby Blogging . 
Professional Blogging 
 Personal या Hobby Blogging क्या हैं ?
परसनल ब्लॉगिंग या हॉबी  ब्लॉगिंग वह होता है जो Individual (इंडिविजुअल) आदमी द्वारा लिखा जाता है जिसमें कोई भी इंसान अपने विचारों को या टैलेंट को या हॉबीज को ब्लॉग के जरिए शेयर करता है उसे Personal Blogging कहते हैं । 
ठीक है जैसे बड़े-बड़े एक्टर अमिताभ बच्चन, अमित भड़ाना पर्सनल ब्लॉक का एक जीता जागता उदाहरण है । 

प्रोफेशनल ब्लॉगिंग  क्या है ? Professional Blogging kya hain ?

ब्लॉगिंग के फील्ड में सबसे प्रचलित जो Blogging   हैं वह प्रोफेशनल ब्लॉक ही है जब कोई website  बना कर पैसा कमाना चाहता है तो उसे प्रोफेशनल ब्लॉगिंग करना पड़ता है जिसमें आपको मेहनत और धैर्य की सबसे ज्यादा जरूरत है, उदाहरण के लिए फादर ऑफ ब्लॉगर  इन इंडिया अमित अग्रवाल है जिसने अपना जॉब छोड़कर ब्लॉगिंग करते  है अब मुझे उम्मीद है कि आपको समझ में आ गया होगा लॉगिन क्या होता है, ठीक है

ब्लॉगिंग किस भाषा में करना  चाहिए ? Blogging kis bhasha men karana chahiye ?

दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं इंग्लिश एक  अंतरराष्ट्रीय भाषा है अगर आप इसमें ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल लिख सकते हैं तो इसमें ही शुरू करें, इसमें आपका आर्टिकल भारत के अलावा और भी विदेश के लोगों पड़ेंगे , तो ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं । 
नहीं तो जैसा कि हम जानते ही हैं हिंदी भी अपने देश का एक राष्ट्रीय भाषा है एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 50 करोड़ आदमी हिंदी भाषा बोलते हैं और भारत में 37% लोग इंटरनेट यूज करता है , चलिए जान लेते हैं 50 करोड़ का 37 % , 1850  लाख आदमी इंटरनेट उपयोग करता है हिंदी भाषा में ठीक है, अगर आप हिंदी में लिख सकते हैं तो शुरू कीजिए । 
अगर हम भोजपुरी के बात करें तो बहुत कम ही लोग हैं जो भोजपुरी में लिखना और पढ़ना पसंद करते हैं  तो जैसे हमने ऊपर उदाहरण बताएं हैं उसी प्रकार आप भी अपने भाषा में आर्टिकल लिखियेगा, ठीक है । अब  आगे बात आती है । 

ब्लॉग कैसे बनाएं?  Blog kaise banaye ?

ब्लॉक बनाने के लिए आपको कई प्लेटफार्म मिल जाएगा जैसे कि 

  • blogger.com or blogsport.com  
  • wix.com 
  • Webs.com  
  • wordpress.com 
  • self-hosted wordpress or Blog 
हमारे अनुसार अगर आप नए हैं तो blogger.com या blogsport.com पर ही बनाएं बढ़िया है       
ब्लॉग लिखने का आइडिया कहां से लाएं ? Blog likhane ka idea kahan se laye ? 
यदि आप ब्लॉक से सही में पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको रोज कम से कम एक या दो आर्टिकल पढ़ना और सीखना चाहिए कि आपके Topic  से रिलेटेड नया क्या न्यूज़ आया है उस पर आपको ज्यादा एक्टिव रहना चाहिए हा, तो  ओवर कॉन्फिडेंट होने का जरूरत नहीं है, ठीक है आर्टिकल लिखने से पहले पूरी रिसर्च कर ले उसके बाद ही लिखना स्टार्ट करें। 

एक यूनिक आर्टिकल कैसे लिखें Ek unique Article kaise likhe ?

हां तो आप जितना यूनिक आर्टिकल लिखेंगे उतना ही गूगल सर्च इंजन में ऊपर दिखाता है और visiter  को भी ज्यादा पसंद आता है तो एक यूनिक आर्टिकल लिखने के लिए आपको  Title, Heading, Sub Heading,  Minor Heading and Normal Tax  इसका अच्छी से जानकारी होना बहुत ही जरूरी है । 

ब्लॉग से एक्सट्रा  इनकम सोर्स कैसे बढ़ाएं Blog se Extra income sources kaise badhaye ?

अगर आप ब्लॉक में एड्स के अलावा और भी ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको affiliate marketing, Banners, Promotions, paid post और Content Writting  करना चाहिए, इससे आपके website पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, ठीक है । 

खुद मोटिवेट कैसे रहें ? Khud motivate kaise rahen ?

दोस्तों अगर आप Blogging  से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपका  Goals  ( गोल्स ) और खुद को   Motivate ( मोटिवेट ) रहना बहुत ही जरूरी है, खुद को मोटिवेट रहने के लिए आप अपने विजिटर से पूछ सकते हैं कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, कॉमेंट कीजिए और अपने दोस्तों को शेयर करके मोटिवेट हो सकते हैं कि देखो दोस्त आज मैंने यह आर्टिकल लिखा है, ठीक हैं । 

अब आप बताइए कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा अगर अच्छा लगा है तो आप अपना Feedback देना ना भूलें, और share कीजिये दोस्तों को थोड़ा Help मिल सकें । 


- - - - - - Thank you Reading - - - - - - 
Support Bihar

मैं हूँ Software engineering student Vinod Shukla, मैं इस Blog का Director हूँ हम इस blog के माध्यम से बिहार के Support के लिए Tech , Internet, Students Career, Spoken English, Private & Gov Job और Blogging से related Articles लिखता रहता हूँ ।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने